आतंकवाद के सहारे तुष्टिकरण की सियासत का फलसफा

अजय कुमार,लखनऊ

उत्तर प्रदेश में आतंकवाद पर सियासत सियापा कोई नई बात नहीं है। यह सब तुष्टिकरण की राजनीति का फलसफा है जो समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांगे्रस जैसे कुछ दलों ने यह धारणा पाल रखी है कि आतंकवादियों के पक्ष मंे खड़े होकर प्रदेश के मुसलमानों का दिल जीता जा सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि एक तरफ तो हमें बताया-पढ़ाया जाता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है तो दूसरी ओर मुस्लिम वोट बैंक की सियासत करने वाले तमाम राजनेता अपने विवादास्पद बयानों से यह ढिंढोरा पीटने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं कि दरअसल आतंकवादी मुसलमान ही होते हैं। एक तरफ से उक्त दल आतंकवाद का ‘रंग’ बताकर एक पूरी कौम को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं, जबकि हकीकत यही है कि चंद सिरफिरे नेताओं और कटटरपंथियों के अलावा कोई दूसरा आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा नहीं दिखाई देता है। इसमें खासकर मुलसमानांे की भी बड़ी आबादी है, जिसे इस बात का मलाल रहता है कि चंद दहशतगर्दो के चलते इस्लाम और मुसलमान दोनों बदमान होते हैं। इसी लिए देश-प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ कुछ सियासतदारों के अलावा कभी कोई मुखर आवाज नहीं उठती है।खासकर समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों के खिलाफ किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई कभी रास नहीं आती है। न जाने क्यों जब समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के पक्ष में खड़ी होती है तो बसपा को अपना ‘गेम’ खराब होता दिखने लगता है। इसी के डर से बसपा सुप्रीमों मायावती भी सवाल खड़ा करने लगती हैं कि यूपी विधान सभा चुनाव के करीब आने पर ही लखनऊ से आतंकवादियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है।फिर भी मायावती का बयान उस निम्न स्तर का नहीं था जितना गिरा हुआ बयान समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया था कि हमें यूपी पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं है।अखिलेश यादव यदि योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते तो इसे उनकी सियासत का हिस्सा मान कर बर्दाश्त किया जा सकता था,लेकिन पुलिस पर अविश्वास जता कर उनका मनोबल तोड़ने का अधिकार किसी के पास नहीं होना चाहिए। यदि यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है तो विश्वास करने लायक अखिलेश यादव भी नहीं हैं। 2012 से 2017 तक सत्ता में रहते अखिलेश ने क्या क्या कारनामें किए थे किसी से छिपा नहीं है।उन्होंनें तो सीरियल बम बलास्ट के आरोपी आतंकवादियों तक को छोड़ने की तैयारी कर ली थी यदि कोर्ट की दखलंदाजी नहीं होती तो उनकी सरकार आतंकवादियों को सलाखों से बाहर निकाल कर आजाद भी करा देती। समाजवाद का इससे घिनौना चेहरा और कौन सा हो सकता है कि एक तरफ सपा मुखिया आतंकवादियों के साथ खड़े होते हैं तो दूसरी तरफ अपने बाप-चचा को सार्वजनिक रूप से अपमानित करके पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

बहरहाल, आतंकवाद निरोधक दस्ते की ओर से लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर सपा नेता अखिलेश यादव ने आतंकियों की तरफदारी करके सियासी हलचल तो बढ़ा ही दी है। यह समय बताएगा कि उनके इस बयान का उन्हंे कितना फायदा या नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन अच्छा होता कि अखिलेश यादव यह भी बता देते कि उनका पुलिस पर भरोसा नहीं है तो इसके पीछे आधार क्या है। क्योंकि पुलिस ने न केवल आतंकवादियों को पकड़ा है बल्कि भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामए किए हैं। संभवता अखिलेश गोलमाले शब्दों में ह कहना चाहते हैं कि उन्हें भरोसा उन पर है, जिन्हें आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया अथवा जो उन्हें बेगुनाह बता रहे हैं?अखिलेश कुछ भी बोल सकते हैं,लेकिन अखिलेश को आईना दिखाने का काम आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए मिनहाज के पिता सिराज ने किया। पहले तो मीडिया से बात करने से बच रहे सिराज कुछ भी नहीं बोले,लेकिन जब बोले तो दूध का दूध,पानी का पानी कर दिया। पिता सिराज सदमें में हैं कि उनका बेटा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था। ऐसा होना किसी भी बाप के लिए स्वभाविक भी है,लेकिन सिराज ने कहा कि आतंकवादी विरोधी दस्ते एटीएस की कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हॅू।

क्या यह अजीब नहीं कि जब आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए एक आरोपी मिनहाज के पिता एसटीएस की कार्रवाई पर संतोष जता रहे हैं तब अखिलेश यादव क्यों सियापा कर रहे हैं। वह दोबारा सता में आना चाहते हैं तो यह उनका और उनकी पार्टी का लोकतांत्रिक हक है, उन्हें इससे कोई रोक नहीं सकता है, परंतु सत्ता हासिल करने के लिए उन्हें प्रदेश और देश को गुमराह तो नहीं किया जाना चाहिए। अखिलेश को यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वह यह भी साफ कर देते कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो वह कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश पुलिस की जगह किससे दिखवायेगें? जब पुलिस पर भरोसा ही नहीं है तो फिर उन्हें अपनी पुलिस सुरक्षा सबसे पहले वापस कर देना चाहिए, लेकिन सियासत में तो ‘मीठा-मीठा हप, कड़वा-कड़वा थू’ की परिपाटी चलती है। अखिलेश को यह भी बताना चाहिए कि क्या पुलिस उसी समय तक भरोसेमंद थी, जब वह मुख्यमंत्री थे? क्या वह यह चाहते हैं कि पुलिस को आतंकियों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए या फिर उनसे पूछकर ही उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी? पता नहीं वह जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं, लेकिन उनका बयान गैर जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख हों या फिर अन्य कोई नेता यदि वह आतंकवादियों के साथ खड़ा होता है तो निश्चित ही उसका यह पाप देशद्रोह से कम नहीं है। अखिलेश को यदि लगता है कि योगी सरकार को हर समय आरोपों के कटघरें में खड़ा करके वह सत्ता में वापसी कर सकते हैं तो यह उनका भ्रम है,जितना समझदार अखिलेश यादव हैं उससे कम समझदार प्रदेश की जनता भी नहीं है। फिर अखिलेश तो यूटर्न भी लेने में माहिर हैं। यही अखिलेश थे जो चंद दिनों पूर्व भारत के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई कोविड वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बता कर मजाक उड़ाने और जनता को भड़काने का कम कर रहे थे,लेकिन चुपचाप जाकर वैक्सीन भी लगावा लेेते हैं।

Write a comment ...

Culprit Tahalaka कलप्रिट तहलका or CTnewsnow

Culprit Tahalka (Weekly Hindi News Paper) is accredited to Government of India. Culprit Tahalka was started in 2002 and it has earned a lot of appreciation from the readers. Now Your Favourite Newspaper is available online through portal to keep growing readers updated. Feel free to contact us for advertisement, news, articles etc.